Happy New Year 2025 wishes quotes messages WhatsApp

 Happy New Year's eve 2025 

नयी किरण के साथ आया नया सवेरा नए साल पर शेयर करें अपनों को ये Best Wishes, Quotes, नए साल की शुभकामनाएं

Naya Saal Mubarak ho Hardik Shubhkamnaye  

हर साल 1 जनवरी को लोग नए साल का जश्न मनाते हैं। इस दिन लोग एक दिन पहले पार्टी करते हैं, एक दूसरे को नए साल के लिए गिफ्ट, ग्रीटिंग कार्डदेकर नए साल के स्वागत के लिए तैयारी करते हैं। कुछ लोग 12 बजते ही नए साल पर पटाखे छुड़ाकर नए साल का जश्न मनाते हैं। जैसे कि नया साल नई उमंगों, नई तरंगों का साल है, इसलिए नए साल पर हेल्थवाइज और मानसिक तौर पर फिट रहने के लिए नई शुरुआत का संकल्प लेते हैं। आप भी इस नए साल 2025 को अपने प्रियजनों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें और उन्हें नए साल की मुबारकबाद दें।


खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल मुबारक हो आपको।
Happy New Year 2025!

शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक, सफलता का साया,
यही हो आपके नए साल का नया आयाम,
नए साल की बधाई आपको।
Happy New Year 2025!

आपके मन की जितनी छिपी हैं इच्छाएं
आंखों में सजे हैं आपके जितने सपने
आने वाले नए साल में हो जाएं सारे पूरे
Happy New Year 2025!

आया नया साल और लाया ढेर सारी खुशियां
दूर हो जाएं गम और दूर हो जाए जुदाई
हर दिन में खुले मिठास, हर रात में रोशनी
साल 2025 में हर रात को आपकी हसीन
Happy New Year 2025!

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से सामना
न हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
Happy New Year 2025!

इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार!
Happy New Year 2025!

अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं!
Happy New Year 2025!

ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो कि किस-किस ने दिल दुखाया,
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर 2025 से पहले
Happy New Year 2025!

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई
Happy New Year 2025!

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2025!

सुख, संपत्ति, स्वरूप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शांति एवं समृद्धि की
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप और
आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2025!

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा.
नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई
Happy New Year 2025!

कोई दुख न हो, कोई ग़म न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2025 ऐसा हो..!!
Happy New Year 2025!

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं.
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं.
Happy New Year 2025!

गुलों की शाख से खुशबू चुराकर लाया हूं,
गगन के पंखों से घुंघरू चुराकर लाया हूं.
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल,
जो तुम्हारे लिए खुशियां चुराकर लाया हूं.
Happy New Year 2025!

फूल खिलकर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसंबर नया साल याद दिलाता है,
नए साल का सफर आपके साथ शुरू होता है,
Happy New Year 2025!

आपको अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम में जरूर शेयर करे