बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें

 महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं आशु सैनी  (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा खाता संख्या 0000123456 है। मैं अपने खाते से संलग्न हस्ताक्षर को बदलना चाहता हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते से संलग्न हस्ताक्षर को जल्द से जल्द बदल दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।


पुराना हस्ताक्षर : …………..

नया हस्ताक्षर : ……………..

आपका विश्वासी

नाम- ( अपना नाम लिखे )

A/c  no. – ( अकाउंट नंबर लिखे )

मोबाइल नंबर – ( मोबाइल नंबर लिखें )

दिनांक :- 00/00/2022

हस्ताक्षर :- आशु सैनी 

नोट: बैंक एप्लीकेशन के साथ सिग्नेचर चेंज फॉर्म या बैंक का निर्धारित फॉर्म भरने के लिए कह सकते हैं। और इसके साथ अन्य डाक्यूमेंट्स (पासबुक और फोटो) भी मांग सकते है।

बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें

बैंक अकाउंट में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक आफ इंडिया, उत्तर प्रदेश  (बैंक की शाखा का नाम लिखे)

विषय :- बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलवाने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम आशु सैनी है मेरा पिछले 5 वर्षों से आपके बैंक की शाखा में खाता है जिसका खाता नंबर 0000123456 यह है। मैं बीते वर्षो से आपके बैंक का लाभ लेता आ रहा हूं किंतु पिछले कुछ दिनों में मैं अपने खाते की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूँ। जिससे महोदय सुरक्षा कारणोंवश मैं अपने बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलना चाहता हूँ।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे Bank Account के पुराने हस्ताक्षर को नए हस्ताक्षर में बदलने की कृपा करें मेरा नया हस्ताक्षर (यहां पर अपना नया हस्ताक्षर करें) यह है।

बैंक खाते का पुराना हस्ताक्षर (Old Signature)

बैंक खाते का नया हस्ताक्षर ( New Signature)

सधन्यवाद!

आपका विश्वासी

नाम :- आशु सैनी 

खाता संख्या :- 0000123456

पता :- उत्तर प्रदेश 

मोबाइल नम्बर :- xxxxxxxxxx

हस्ताक्षर :- आशु सैनी 

दिनांक :-  00/00/2022

बैंक खाते में हस्ताक्षर चेंज करने के कारण

सिक्योरिटी के लिए अपना हस्ताक्षर चेंज कर सकते हैं यदि आप को लगता है की आपका हस्ताक्षर और आसानी से बना सकता है तो आपको अपना हस्ताक्षर बैंक में बदलने की जरूरत है।

हस्ताक्षर बहुत पुराना हो गया है और अब आप इसे बदलना चाहते हैं तो भी बदल सकते हैं।

अगर आप अपने बैंक अकाउंट में किए गए हस्ताक्षर (Sign) को भूल गए हैं या फिर आपको इसे बनाने में दिक्कत होती है तो भी आप अपने बैंक खाते का हस्ताक्षर चेंज कर सकते हैं।

और भी कोई रीजन हो सकता है अपना साइन चेंज करने का।

आपको अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम में जरूर शेयर करे