Happy new year 2024 best wishes story quotes Whatsapp Status
Happy New Year 2024 Whatsapp Status
नयी किरण के साथ आया नया सवेरा नए साल पर शेयर करें अपनों को ये Best विशेज, कोट्स, नए साल की शुभकामनाएं
Naya Saal Mubarak ho Hardik Shubhkamnaye
हर साल 1 जनवरी को लोग नए साल का जश्न मनाते हैं। इस दिन लोग एक दिन पहले पार्टी करते हैं, एक दूसरे को नए साल के लिए गिफ्ट, ग्रीटिंग कार्डदेकर नए साल के स्वागत के लिए तैयारी करते हैं। कुछ लोग 12 बजते ही नए साल पर पटाखे छुड़ाकर नए साल का जश्न मनाते हैं। जैसे कि नया साल नई उमंगों, नई तरंगों का साल है, इसलिए नए साल पर हेल्थवाइज और मानसिक तौर पर फिट रहने के लिए नई शुरुआत का संकल्प लेते हैं। आप भी इस नए साल 2024 को अपने प्रियजनों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें और उन्हें नए साल की मुबारकबाद दें।
इस नए साल के लिए मेरी एक ही कामना है कि
मैं आपको पहले से कहीं ज्यादा प्यार कर सकूं,
आपका पहले से ज्यादा
ख्याल रख सकूं
और आपको पहले से ज्यादा खुशियां दे सकूं..
प्यार के साथ नया साल मुबारक हो...
Happy New Year 2024
देखो नूतन वर्ष है आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल,
ढूंढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल,
देखो नए साल का पहला पल,
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया
Happy New Year 2024
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना
Happy New Year 2024
मुझसे पहले कोई न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं
Happy New Year 2024
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में खुशियों के दीपक जलाएं रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2023 का,
बस ऐसा ही साथ अगले साल 2024 में भी बनाए रखना।
Happy New Year 2024
नई सुबह, नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढ़ेर सारी शुभकामनाओं के साथ
Happy New Year 2024
दुनिया ने किए हमपर बहुत जुल्म और सित्म
खुदा की कसम ये साल भी होने वला है खत्म।
Happy New Year 2024
आपके सारे दुखों को मैं अपने सुखों से तोल दूं,
अपने सारी खुशियां आपके सामने दामन में बिछा दूं,
कोई हमसे पहले न बोल दें,
इसलिए सबसे पहले आपको
आपको हैप्पी नया साल 2024 बोल दूं
Happy New Year 2024
नया साल 2024 मुबारक हो, हो खुशहाल
इस साल जीवन में रहे खुशियों का हो डबल धमाल,
दौलत की न हो कमी और आप हो जाएं मालामाल,
मुस्कुराते रहो और ठीक रहे सदा परिवार
दिल से मुबारक हो आपको ये नया साल
Happy New Year 2024
इस नए साल में जो आप चाहो, वो आपको मिले
हर दिन शानदारऔर रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे दोस्त सदा आपके कदम,
मुबारक हो नया साल तहे दिल से तुझे मेरे यार
Happy New Year 2024
जो साल गुजर गया गमों में,
उसको गुजर जाने दो ये साल खुशियों का होगा इसको उभरने दो
हैप्पी न्यू ईयर 2024 नए साल की शुरुआत होने जा रही है
Happy New Year 2024
बहुत प्यारा रहा 2023 का हमारा सफर,
उम्मीद है कि 2024 में ये रिश्ता और भी गहरा होगा.
Happy New Year 2024
बीत गया जो साल भूल जाएं
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
Happy New Year 2024
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते
Happy New Year 2024
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2024
ढल गया जिंदगी का एक और साल
कुछ पुरानी यादें मिट रही हैं
आइए नए साल का स्वागत
सुख, शांति, सफलता और प्रेम की सभी भावनाओं के साथ करें।
Happy New Year 2024
आपको अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम में जरूर शेयर करे