ATM Card Band Karne ke Liye Application in Hindi
एटीएम कार्ड ब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी
अगर आपका ATM Card यानी Debit Card कही खो गया है, या फिर चोरी हो गया है तो आपको क्या करना चाहिए दोस्तो ऐसी स्थित में आपको अपना ATM Card को तुरंत ही बंद (Block) करवा लेना चाहिए। आप एटीम कार्ड को दो तरीको से बंद करा सकते हैं।
प्रति,
शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक, सीधी (यहाँ पर अपना बैंक का नाम बैंक का पता लिखें)
विषय- एटीएम कार्ड (12221133xxxxx) ब्लॉक करवाने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रोहित सोनी ( यहाँ पर अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का खाता धारक हूँ। मेरा खाता क्रमांक 12345xxxxx ( यहाँ पर अपना खाता नंबर लिखे ) है, मेरा एटीएम कार्ड कही गुम गया है इसलिए मुझे अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना है। मेरा ATM कार्ड नंबर 12221133xxxxx. है।
अतः आपसे निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करें।
दिनांक
धन्यवाद
आवेदक
(अपना नाम लिखें)
पता
खाता क्रमांक
एटीएम नंबर
मोबाइल नंबर
एटीएम कार्ड ब्लॉक एप्लीकेशन इन इंग्लिश
To,
The Bank manager
State Bank of India, Delhi
Subject- Application for block ATM card number (12221133xxxxx)
Sir,
I am a bank account holder in your bank. my account number is 12345xxxxx My ATM card has been lost somewhere so I have to block my ATM card. My ATM card number is 12221133xxxxx.
Therefore, you are requested to please block my ATM card as soon as possible.
Thank You
Date
Your Faithfully
Ashu saini
Account number
ATM Card number
Mobile number
आपको अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम में जरूर शेयर करे