एसबीआई (SBI) बैलेंस Enquiry टोल-फ्री नंबंर
हेलो फ्रेंड्स तो आज हम बात करेंगे की टोल फ्री नंबर से बैलेंस कैसे चेक करें आप मिस कॉल से भी पता कर सकते हैं या SMS के जरिये भी पता कर सकते हैं की आपके SBI अकाउंट में कितनी रकम बाकी हैं तो चलिए शुरू करते हैं
आज हम एक पॉपुलर बैंक के बारें में बात करेंगे जिसकी ब्रांच लगभग बड़े शहर से लेकर छोटे शहर तक हैं जिसका नाम कुछ इस प्रकार हैं - भारतीय स्टेट बैंक SBI अकाउंट होल्डर्स कई तरीके से अपने खाते में उपलब्ध बॅलन्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे टोल फ्री नंबर , SMS, मिनी स्टेटमेंट , मोबाइल बैंकिंग,नेट बैंकिंग, ATM ,आदि के जरिये भी बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं
आप इस टेक्निक के जरिये घर बैठे ही अपने SBI टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकतें हैं आज इस पोस्ट में आपको SBI बैलेंस Inquiry टोल फ्री नंबर के बारे में बताने वाला हूँ बस आपको इस टूल में फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल या SMS करने की आवश्कता होती हैं जिसके तुरंत बाद आपको अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जायेगी
NOTE - लेकिन अगर आप इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हो तो आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर होना चाहिए